जिला विधिक सेवा प्राधिकार व्यवहार न्यायालय आरा भोजपुर
प्रेस विज्ञप्ति
10/08/2023
आज दिनांक 10/08/2023 को जिला विधिक सेवा प्राधिकार भोजपुर के सचिव-सह-अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, आदित्य सुमन के अध्यक्षता एवं उनके प्रकोष्ठ में आगामी 09 सितंबर को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों के निष्पादन हेतु मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, सभी अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी, एवं सभी न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी के साथ किया गया। बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारीगण से प्री काउंसलिंग के माध्यम से अधिक से अधिक सुलह के आधार पर वादों के निष्पादन पर चर्चा की गई। सचिव आदित्य सुमन ने बताया कि सभी न्यायालय से वादों के निष्पादन हेतु पारा विधिक स्वयंसेवक की प्रतिनियुक्ति की गई है ताकि अधिक से अधिक सुलहनीय वादों में पक्षकारगण को नोटिस के माध्यम से सूचित किया जा सके।