इरफान मंसूरी
MN 8878420082
जिला छिन्दवाडा में आगामी विधानसभा 2023 की तैयारी को लेकर चुनाव आयोग की मंशानुसार पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा के मार्गदर्शन में सेक्टर पुलिस मोबाईल में लगाये गये पुलिस अधिकरियों का प्रशिक्षण आज दिनांक 10.08.23 को मेडीकल कॉलेज छिन्दवाडा के आडीटोरियम हाल में कराया गया। सेक्टर पुलिस मोबाईल के प्रशिक्षण में अति. पुलिस अधीक्षक श्री ए.पी.सिंह द्वारा प्रशिक्षण में आये 243 सेक्टर पुलिस अधिकारियो को उनके द्वारा किये जाने वाले कार्य एवं सेक्टर में उपलब्ध मतदान केन्द्र पर चुनाव आयोग के निर्देशानुसार क्या क्या कार्य किये जाने है, व सेक्टर पुलिस अधिकारी को क्या कार्य करने है तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ क्या कार्य करने है इसका विस्तृत उल्लेख करते हुये आवश्यक जानकारी दी गई। मुख्यतः सेक्टर पुलिस मोबाईल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा अपने अपने सेक्टर में पूर्व से मतदान केन्द्र व क्षेत्र की आवश्यक जानकारी, से अवगत होना, ताकि मतदान के अवसर पर स्वतंत्र, निष्पक्ष, फ्री एण्ड फेयर चुनाव संपादित कराया जावे। सेक्टर पुलिस मोबाईल का विस्तृत प्रशिक्षण जिला निर्वाचन कार्यालय से मास्टर ट्रेनर श्री राजेन्द्र सिंह ठाकुर द्वारा पावर पाईन्ट के माध्यम से दिया गया। प्रशिक्षण में सउनि (अ) भूमेन्द्र तुरकर पुलिस कार्यालय, सउनि केशव राव इंगले एवं चुनाव सेल की टीम उपस्थिति रही ।