ब्यूरो रिपोर्ट छ. ग. रायगढ़ से महेंद्र अग्रवाल R9 भारत
मानव जीवन में पेड़ पौधों का अमूल्य महत्व : पूर्व सैनिक रवि गुप्ता
मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम में वृहद वृक्षारोपण
रायगढ़ :राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) और नेहरू युवा केंद्र रायगढ़ द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम “मेरी माटी, मेरा देश” का आयोजन शा.उच्च.मा.वि. तारापुर नंदेली में किया गयाl जिसमें पूर्व सैनिक और NSS, नेहरू युवा केंद्र अधिकारीगण, विद्यालय के गुरुजन,विद्यार्थियों एव्ं ग्राम सरपंच श्री राजीव डानसेना जी द्वारा 75 फलदार वृक्ष को अमृत उद्यान में लगाया गया और उसे सुरक्षित रखने का शपथ लिया गया l
कार्यक्रम का संचालन NSS जिला समन्वयक एव्ं तारापुर विद्यालय प्राचार्य श्री भोजराम पटेल जी द्वारा किया गया लिए कार्यक्रम में
पूर्व सैनिक लाला प्रसाद, पूर्वसैनिक रवि प्रकाश गुप्ता, पूर्व सैनिक अशोक पटेल उपस्थित रहे