क्रिसिल फाउंडेशन ने गाँव परुआ मे वितीय साक्षरता केम्प का आयोजन किया
परुआ गाँव के मन्दिर पर क्रिसिल फाउंडेशन द्वारा वितीय साक्षरता केम्प का आयोजन किया गया शिविर में सैन्टर मैनेजर हंसराम गुर्जर ने ग्रामीणो को सुकन्या समृद्धि योजना.अटल पैशन योजना.प्रधानमंत्री.सुरक्षा बीमा योजना. प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना. व डिजिटल बैकिंग विभिन्न लाभकारी योजना के वारे मे विस्तार से जानकारी दी उन्होंने कहा ग्रामीण योजनाओं की जानकारी ना होने पर लाभकारी योजनाओं से वंचित रह जाते हैं शिविर प्रभारी हंसराज गुर्जर ने ग्रामीण को सरकारी योजनाओं जुडने की अपील की लोगों को सभी योजनाओं से जोडा गया शिविर मे पीएनबी बैंक बीसी सैपऊ रवीकान्त व FC भानु शर्मा व पप्पू व shg महिला ग्रामीण मौजूद रहे