BREAKING CHANDAN CHATRA
Phono:9199150818
कुमार चंदन/चतरा।
चतरा: चतरा के चर्चित तमासिन जलप्रपात में डूबे युवक का 30 घंटे बाद मिला शव, राजपुर थाना प्रभारी भोलानाथ दास के पहल पर स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक के शव को निकाला गया जलप्रपात के गहरे पानी से बाहर। मृतक युवक दुर्गेश कुशवाहा बिहार के सिवान जिले के मैरावा थाना क्षेत्र का था निवासी, कोडरमा के एक निजी कंपनी में करता था काम, स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी पर जलप्रपात में आया था घूमने।