राजाखेड़ा,धौलपुर
महाविद्यालय में विज्ञान संकाय खुलने पर युवा नेता सोनू बाँकुरे के नेतृत्व में विधायक बोहरा का किया आभार व्यक्त।
WhatsApp Unknown 2023-08-19 at 11.42.02 AM
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय राजाखेडा में विज्ञान संकाय शुरू करवाने पर राजाखेड़ा विधायक रोहित बोहरा का युवा नेता सोनू बाँकुरे के नेतृत्व में साफा व माला पहनाकर मिठाई बांटकर धन्यवाद एवं स्वागत किया गया। सोनू बाँकुरे ने बताया कि महाविद्यालय में कई वर्षों से छात्रों की विज्ञान संकाय शुरू करवाने की मांग को विधायक बोहरा जी के प्रयासों से पूरा किया गया है। जिससे अब विज्ञान संकाय में रुचि रखने वाले छात्र छात्राओं को मजबूरन बाहर जाकर पढाई करने की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा। अब छात्रों को राजाखेड़ा महाविद्यालय में ही विज्ञान संकाय में प्रवेश लेकर पढ़ाई कर सकेंगे और छात्र छात्राओं में बहुत ही खुशी का मबल है।
एनएसयूआई ब्लॉक अध्यक्ष गजेंद्र जादौन ने बताया कि अधिकांश विधार्थियो के ग्रामीण परिवेश से होने के कारण उनको अन्य जगहों पर पढाई करने पर उसका वहन करना बहुत ही कठिनाई का कार्य था।इस समस्या के लिए छात्रों ने विधायक रोहित बोहरा को अवगत कराया था जिसे अब पूरा कर दिया गया है।
इस मौके पर एनएसयूआई ब्लॉक प्रभारी सागर दीक्षित, राघवेंद्र तोमर, अजीत शर्मा, पुष्पेंद्र तोमर, सतेंद्र वर्मा, लोकेंद्र बाँकुरे, शुभम सविता, सचिन लोहिया, सूरज बाँकुरे, छत्रपाल सिंह, भीमा ठाकुर, जीतेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे।खबर आर 9 भारत राघवेंद्र सिंह के साथ सहयोगी कुश राठौर राजाखेड़ा।