धौलपुर बजरंग दल की टीम हिंदू शोर्य का प्रतीक 5 दिवसीय बाबा बुढ़ा अमरनाथ यात्रा के लिए 45 सदस्यों की टोली रवाना,
धौलपुर रेलवे स्टेशन से झेलम एक्सप्रेस से जम्मू के लिए रवाना हुई हैं यह यात्रा जम्मू से श्री बूढ़ा अमरनाथ यात्रा का पहला जत्था 18 अगस्त को पुंछ स्थित देव स्थान के लिए रवाना हुआ बजरंग दल की ओर से 2005 से श्री बूढ़ा अमरनाथ जी की यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। आतंकवादियों ने यात्रा में खलल डालने और पुंछ जिले से हिंदुओं के पलायन की साजिश रची थी, जिसके जवाब में बजरंग दल ने देशभर से 50 हजार बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को 2005 में यात्रा में शामिल किया था। अब हर साल प्रशासन के साथ मिलकर बजरंग दल यात्रा का आयोजन कर रहा है। इससे पुंछ जिले में हिंदुओं में विश्वास भी बढ़ा है।
बजरंगदल जिला संयोजक मनोज कुमार सोनी ने बताया यह यात्रा हिंदुओं के शौर्य को जगाती है,विधर्मी आतंकवादियों को खुला चैलेंज करती है इस यात्रा का संयोजक चंद्रप्रताप धाकरे और नरेश कुमार को बनाया गया,सभी यात्रियों को टीका लगाकर भगवा पट्टा पहनाकर समाजसेवी युवा भाजपा नेता राजपाल सिंह जादौन के छोटे भाई करण पाल सिंह जादौन ने शुभकामना देते हुए कहा हिंदुत्व की आवाज को इसी प्रकार बुलंद करना चाहिए अपने धर्म के प्रति सेवा सुरक्षा संस्कार की भावना होनी चाहिए,इस यात्रा को भगवा झंडी दिखाकर जिला अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद नरेंद्र त्यागी जिला मंत्री गिरीश वैद्य जी,जिला सह संयोजक राम शर्मा, भाजपा नेता करणपाल सिंह जादौन, महेश भटेले,पूर्व जिला संयोजक ओमवीर गुर्जर,दीपक पचौरी,रवींद्र प्रजापति,नवल सिंह इनके द्वारा यात्रा को भगवा झंडी दिखाकर रवाना किया,यात्रा में जाने वाले जिला गोरक्षा प्रमुख चंद्रप्रताप धाकरे,सूरज माहौर ,ऐदल सिंह,गिर्राज पचौरी,भानु राजपूत, धर्मेंद्र पचौरी,बनवारी गुर्जर, मंगल सिंह,छुट्टन सिंह,मोनू शर्मा,कृष्णपाल चौधरी,सोनू पचौरी,लोंगश्री देवी,सुमित्रा देवी,विक्की माहौर,बिजेंद्र माहोर,कृष्णा कुमार,सौदान सिंह, गोविंद लोधी,वीरेंद्र लोधी,रामलाल शर्मा,प्रकाश कुशवाहा,बेनीराम,बीपी सिंह,हाकिम सिंह,कलुआ राजपूत, मनसुख सिंह सभी कार्यकर्ता जम्मू के लिए रवाना हुए