कलेक्टर ने किया बाहुल्य आदिवासी ग्रामीण क्षेत्रों दौरा।
महिलाओं ने कलेक्टर का खाली बर्तन रख रास्ता रोक बताई समस्या।
दो पंचायत बाहर बन रही महतपुर पंचायत में गेहूं चना खरीदी केंद्र किया निरीक्षण।
स्कूलों में देखी शैक्षणिक व्यवस्था
संवाददाता इदरीश विरानी
दामजीपुरा/कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस ने शुक्रवार को दर्जनों गाड़ी के काफिले के साथ जिले के बाहुल्य आदिवासी भीमपुर विकासखंड के ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण किया। वहां स्कूलों, स्वास्थ्य संस्था, आंगनवाड़ी केन्द्र एवं अन्य विकास कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मैदानी शासकीय संस्थाओं की व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।
भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने महतपुर जावरा पंचायत गागुल नदी के समीप बन रहा गेहूं चना खरीदी केंद्र का निरीक्षण किया।जिसमे घटिया गुणवत्ता को तत्काल अच्छी गुणवत्ता पूर्ण कार्य करने के आदेश दिए,एवं वहा तक रोड़ बनाने पंचायत को कहा गया,की यहां आने जाने वाले लोगो को परेशानी न हो।
इस दौरान उन्होंने शिक्षकों को विषयों की बुनियादी पढ़ाई पर ध्यान देने के निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान उन्होंने आदिवासी छात्रावास महतपुर का भी निरीक्षण किया एवं यहां आंगनवाड़ी केन्द्र भी देखा। यहां आंगनवाड़ी केन्द्र के समीप आबादी भूमि पर फसल पाए जाने पर निर्देशित किया कि आबादी भूमि पर इस तरह के कार्य न हो। इस दौरान उन्होंने मनरेगा अंतर्गत निर्मित भंडारण केन्द्र का भी निरीक्षण किया।
उसके बाद कलेक्टर श्री बैस का काफिला मोहटा पालंगा के लिए रवाना हुआ।जहा ग्राम चिमईपुर की महिलाओं के द्वारा पेयजल की समस्या रखे जाने को लेकर कलेक्टर अमनबीर सिंह बैस का मेन रोड़ पर बर्तन रख रास्ता रोका,और अपनी समस्या बताई,जिसमे ग्रामीणों ने बताया कि यह गांव में लाखो रुपए की नल जल योजना का भारी भ्रष्टाचार कर घटिया निर्माण किया गया है।जिसकी जॉच कर ठेकेदार पर कार्यवाही होनी चाहिए। श्री बैस ने तुरंत लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को तत्काल समस्या का निराकरण किए जाने निर्देश दिए।और आश्वासन दिया कि कल से आपके यह काम चालू हो जायेगा।
ग्राम पालंगा में चौपाल आयोजित कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं एवं उनके समय सीमा में निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को पाबंद किया।साथ लापरवाही करने वाले पर कार्यवाही की जाएगी।