कार्यालय: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण धौलपुर
-ःः प्रेस नोट:ः-
20.08.2023
“राष्ट्रीय लोक अदालत” के सफल क्रियान्वयन हेतु एडीआर धौलपुर में हुआ डोर स्टेप प्री-काउन्सलिंग शिविर का आयोजन




राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार दिनांक 09 सितम्बर 2023 को संपूर्ण प्रदेश में इस वर्ष की “तृतीय राष्ट्रीय लोक अदालत” का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यालय धौलपुर पर राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल क्रियान्वयन हेतु आज दिनांक 20.08.2023 को सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) धौलपुर सुनीता मीणा द्वारा एडीआर परिसर में ‘‘डोर स्टेप प्री काउन्सलिंग’’ शिविर का आयोजन किया गया।
उक्त शिविर में मुख्यालय धौलपुर पर स्थित मजिस्टेªट न्यायालयों में लंबित राजीनामा योग्य विभिन्न प्रकृति के प्रकरणों को चिन्हित कर इस प्री-काउंसलिंग में रखा गया। उक्त प्रकरणों में उपस्थित पक्षकारों के मध्य सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुनीता मीणा द्वारा लोक अदालत की भावना से सुलह-समझाईश करते हुए राजीनामा के प्रयास किये गये।
प्री-काउन्सलिंग के दौरान न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट धौलपुर में लंबित एक प्रकरण में पक्षकारान के मध्य सचिव सुनीता मीणा व काउंसलर श्री नेमीचंद अग्रवाल द्वारा प्री-काउंसलिंग की गई। सचिव सुनीता मीणा द्वारा पक्षकारान को लोक अदालत के माध्यम से प्रकरण के निस्तारण के फायदों के बारे में जानकारी देते हुए पक्षकारों को राजीनामा हेतु प्रेरित व प्रोत्साहित किया गया। पक्षकारों ने लोक अदालत की भावना से प्रेरित होकर प्रकरण में राजीनामा पेश किया गया। पक्षकारों की आपसी सहमति एवं राजीनामा के आधार पर प्रकरण का निस्तारण किया गया।
प्री-काउंसलिंग कैम्प में न्यायिक कर्मचारीगण सचिन शर्मा, शान्तनु त्यागी, हितेश, शम्भूदयाल, पंकज कुमार, लीलाधर, एवं जेवीवीएनएल की आरे से अविनाश मिश्रा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारीगण राहुल, सुरेन्द्र सिंह एवं प्रदीप शर्मा सहित पक्षकारान मौजूद रहे।
सचिव महोदय की आज्ञा से
(सुरेन्द्र सिंह)
लि.ग्रे.2
कार्यालय-जिला विधिक सेवा प्राधिकरण
धौलपुर