दिनांक 21-08 -2023 सैपऊ में पत्रकार सुरक्षा कानून को लेकर धौलपुर जिले के आई एफ डब्ल्यू जे जिले के सभी पत्रकार बंधुओ ने मिलकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम सैपऊ तहसीलदार देवेंद्र सिंह तिवारी जी को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन देने में सभी पत्रकार बंधुओ ने कि मुख्यमंत्री महोदय पिछले लगातार आप 5 वर्षों से पत्रकारों की मांग को नजर अंदाज कर रहे हैं जो की उचित नहीं है पत्रकार आपकी अथवा सरकार की जनहितकारी कार्य योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं अतः राजस्थान की वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए आपको पता है कि प्रदेश भर में कई प्रकार के गुंडे माफिया सक्रिय हैं पत्रकारों की सुरक्षा के लिए आपसे हमारा गंभीर सवाल है अतः प्रदेश भर में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किया जाए। ताकि पत्रकार स्वतंत्र होकर काम कर सके। अतः ज्ञापन सौंपने में उपस्थित पत्रकार बंधु रोहित पाराशर R9भारत. गिर्राज सिंह परमार राजस्थान पत्रिका सैपऊ राकेश सिंह परमार दैनिक संदेश न्यूज़ सैपऊ जगदीश सिंह कुशवाहा राजस्थान पत्रिका तसीमो आदि तहसील के अन्य सभी पत्रकार बंधु मौके पर उपस्थित रहे।
R9 भारत
रिपोर्टर रोहित पाराशर