25 अगस्त को राज्यभर में होगा नर्सेजों द्वारा सम्पूर्ण कार्य बहिष्कार
*नर्सिंग ऑफिसर केशव देव मल्हैला के नेतृत्व में आज किया गया दो घण्टे का नर्सेज कार्मिकों द्वारा कार्य बहिष्कार *सीनियर नर्सिंग ऑफिसर धनीराम शर्मा* ने बताया कि 25 अगस्त को सम्पूर्ण राजस्थान के कोने कोने से पीएचसी से लेकर मेडिकल कॉलेज तक के समस्त नर्सेज अपनी लम्बित 11 सूत्रीय मांगों के लिए एकत्रित होकर राजधानी जयपुर में महारैली करेंगे ।इस अवसर पर सीएचसी मनियां से समस्त नर्सिंग ऑफिसर एक दिन के सम्पूर्ण कार्य बहिष्कार में जयपुर सम्मिलित होंगे । मदन सिंह कुशवाह नर्सिंग ऑफिसर* ने सम्बोधित करते हुए बताया कि मनियां नर्सिंग ऑफिसरों द्वारा लगातार 3 अगस्त से कार्य बहिष्कार एवम् धरना विरोध प्रदर्शन जारी है ।
उक्त कार्य बहिष्कार के समय *आपातकालीन सेवाओं** को सुचारू व्यवस्थित रखा गया ।इस मौके पर नर्सिंग ऑफिसर प्रियंका मीणा ,राजेंद्र राठौड़ ,रामू सिकरवार ,धर्म सिंह गुर्जर,मदन सिंह, राजकुमार गुर्जर, सुगन सोड़वाल, पवन कुमार , धन सिंह , , कुसुम , राधा , काजल , ज्योति , एकता ,नीतू ,आरती ,राधा , रश्मि इत्यादि नर्सेज उपस्थित रहे ।