खबर धौलपुर से
ट्रैफिक इंचार्ज ओमेंद्र सिंह की तत्परता के कारण एक परिवार बिछड़ने से बचा
एक व्यक्ति भूपेंद्र सिंह s/o शिवसिंह जाति ठाकुर उम्र 32 साल नि. राजा मंडी ps कोतवाली ग्वालियर mp ने यातायात कार्यालय पर आकर बताया कि में ग्वालियर से गुलाबली के लिए घर से आया था में और मेरा बच्चा, बीबी गुलाब बाग पर बस से उतर कर गुलाबली के लिए वाहन देखने स्टैंड पर गया था वापस आकर देखा मेरी बीबी, बच्चा वहां नही मिले में उनको एक घंटे से देख रहा हूँ इसपर यातायात प्रभारी श्री ओमेंद्र सिह के निर्देशानुसार हैड कांस्टेबल दीनदयाल शर्मा व बाबूलाल एवं कांस्टेबल राजबीर, राजकुमार ने दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से उक्त हुलिया की महिला व बच्चा को तलाश किया तो महिला अपने बच्चे के साथ जगदीश तिराया की ओर जाते दिखी जिसपर सिचाई विभाग के पास उक्त हुलिया की महिला बच्चे के साथ दिखाई दी जिस पर महिला से बात की तो उसने अपने पति से बिछड़ना बताया और पति द्वारा भी अपनी पत्नी होना बताया पति पत्नी को साथ लेकर गुलाब बाग आये जिनको प्रभारी द्वारा पूछताछ कर रवाना किया गया
रिपोर्टर उपेंद्र दीक्षित R 9 भारत धौलपुर