दिन पर दिन बढ़ती जा रही है चोरी की घटनाएं टिकमपार में ।
देवरिया जिले के भाटपार रानी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत टिकमपार् चौराहे से लेकर गांव में तक दिन पर दिन बढ़ती जा रही है चोरी की घटनाए बीते 6 महीने से लगभग सात बार चोरी की घटनाएं हो चुकी है लेकिन अभी तक पुलिस विभाग द्वारा किसी भी चोरी में ना तो कोई सुराग मिल पाया और ना ही चोर पकड़े गए । अभी पिछले दिन 22 अगस्त 2023 । सुरेंद्र जयसवाल पुत्र महादेव जायसवाल जिनकी गांव में ब्रह्मस्थान पर । किराने की दुकान है । 10:00 बजे रात्रि के समय दुकान बंद करके घर के अंदर सोने के लिए चले गए सुबह जब उनकी आंख खुली तो रोज की भाती दुकान खोलने के लिए जब दुकान पर गए तो दुकान का ताला टूटा हुआ मिला वे एक पल के लिए हैरान और परेशान हो गए तो फौरन दुकान खोला और । उन्होंने दुकान का सामान चेक किया तो सब कुछ ठीक मिला लेकिन दुकान में रखा हुआ पैसा 76000 हजार रुपया और मोबाइल फोन दुकान से गायब मिला तो इन्होने 112 नंबर पर् फोन करके पुलिस को इस चोरी की घटना की सूचना दी । पुलिस मौके पर पहुंच कर आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द पुलिस पता लगा लेगी और चोर सलाखों के पीछे होंगे । आर 9 भारत से रुस्तम अली की रिपोर्ट ।