राजाखेड़ा कस्बे में दलितों के बीच पहुँची विधायक पक्षालिका
भाजपा की योजनाओं को लेकर किया जागरूक

राजाखेड़ा। राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर राजाखेड़ा विधानसभा के प्रवास पर चल रहीं आगरा जिले की बाह विधानसभा से विधायक रानी पक्षालिका ने शुक्रवार को राजाखेड़ा शहर में दलित समाज के बीच पहुँच कर सम्पर्क किया इस दौरान उनका पहाड़िया समाज ने बड़ी गर्मजोशी के साथ स्वागत सम्मान किया।
विधायक पक्षालिका सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ जनता के बीच गईं जहाँ उन्होंने राजाखेड़ा की जनता से उनके विचारों को जाना और कहा कि भाजपा 2023 में राजस्थान में और राजाखेड़ा में प्रचंड बहुमत से विजयी होकर आने वाली है। ऐसे में हमें एकजुट होकर अपनी ताकत को पहचानना होगा और भाजपा को यहाँ से विजयी बनाना होगा। साथ ही कहा कि आपका एक वोट कांग्रेस के कुशासन व भ्रष्टाचार से मुक्ति दिला सकता है। राजाखेड़ा में पिछले लंबे समय से आम आदमी में भय व्याप्त है डरा हुआ है उस डर को आपके एक वोट की ताकत ही समाप्त कर सकती है
प्रभारी महेश मीणा, विस्तारक बलवीर सिंह, दिलीप पाराशर, भगत सिंह चौहान, रूप सिंह सेजवार, मधुसदन शर्मा, मोहन राघव सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।