सरकार से अपनी मांगों को लेकर नाराजगी के चलते 05 सितंबर से अनिश्चितकालीन अवकाश पर जाएंगे नर्सेज

खबर धौलपुर से

सरकार से अपनी मांगों को लेकर नाराजगी के चलते 05 सितंबर से अनिश्चितकालीन अवकाश पर जाएंगे नर्सेज

आज दिनांक 28अगस्त को नर्सेज ने अपनी 11 सूत्री मांगो को नही मानने पर 05 सितंबर से अनिश्चितकालीन अवकाश पर जाने को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर के माध्यम से भेजा ज्ञापन
राजस्थान नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति शाखा धौलपुर के जिला संयोजक हरिशंकर शर्मा व अमृतलाल द्रोण ने बताया की नर्सेज ने एक दिवसीय सामूहिक अवकाश लेकर 25 अगस्त को प्रदेशस्तरीय रैली में भाग लिया जिसमे जिले से शत प्रतिशत नर्सेज मौजूद थे लेकिन सरकार की नजरंदाजी की वजह से प्रदेश नेतृत्व ने निर्णय लिया है की दिनांक 28 अगस्त से दिनांक 04 सितंबर तक नर्सेज का समस्त जिलों पर गेट मीटिंग व विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा तथा फिर भी मांगों पर सकारात्मक कार्यवाही नही होने पर समस्त प्रदेश के नर्सेज 05 सितंबर से अनिश्चितकालीन सामूहिक अवकाश पर जाते हुए आंदोलन को तेज करेंगे इसके तहत आज जिला चिकित्सालय धौलपुर में प्रातः 8 बजे से 10 बजे तक गेट मीटिंग कर विरोध प्रदर्शन किया जिसमे पूरन सिंह,निरोतीलाल ,विनोद कुमार , अमर सिंह , निरंजन सिंह , कोमल सिंह , कैलाशी लाल,सुरेश कुमार , सुमित कुमार, उम्मादत्त त्यागी, जगदीश सिंह मान , लाखन सिंह , विवेक मिश्रा , विशम्बर दयाल इत्यादि बड़ी संख्या में नर्सेज मौजूद थे तथा उसके बाद दोपहर में 02 बजे मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर के माध्यम से प्रेषित ज्ञापन उप खंड अधिकारी धौलपुर को सौंपा। इस दौरान नर्सेज ने जबरदस्त नारे बाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।इस मौके पर मुकेश शर्मा ,विकास त्यागी, श्रीभगवान सिकरवार, हरेंद्र सिंह तोमर, शशिपाल सिंह ,गोरी शंकर शर्मा , रमाकांत परमार , रमाकांत कौशिक, साबिर खा, भूपेंद्र गोस्वामी इत्यादि बड़ी संख्या में नर्सेज मोजूद थे ।

उपेंद्र दीक्षित रिपोर्टर R 9 भारत धौलपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!