कोटा
इटावा ब्लॉक के शिक्षको की अनूठी पहल, विद्या संबलन आपके द्वार
जुलाई माह से अनवरत चल रहे विद्या सम्बलन आपके द्वार कार्यक्रम में शिक्षको द्वारा स्वयं या परिजनो के जन्मदिन पर शिक्षा क्षेत्र में सहयोग के लिए यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसके तहत आज दिनांक 28 अगस्त 2023 को इटावा नोडल प्रधानाचार्य श्रीमान रामनारायण मीणा द्वारा अपने सुपुत्र के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय उम्मेदपुरा में सभी छात्र-छात्राओं को बैग एवं स्टेशनरी का वितरण किया गया साथ ही वृक्षारोपण किया तथा अपने स्वम् के जन्म दिवस पर रा उ मा वि इटावा में 52000 ₹ दान किये
इसी मिशन के तहत पूर्व मे भी हरिमोहन मीणा वरिष्ठ अध्यापक ने प्राथमिक विद्यालय नलावता की झोपड़िया में अपने पुत्र देवांश ताजी के जन्म दिवस पर स्कूल शूज स्टेशनरी, राम कैलाश मीणा व्याख्याता ने उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय खातोली व प्राथमिक विद्यालय गुडला तिराया पर क्रमशः शूज व स्टेशनरी तथा ओमप्रकाश मीणा अध्यापक ने अपने जन्म दिवस पर प्राथमिक विद्यालय बम्बूलिया खर्डा में बैग व स्टेशनरी का वितरण किया थाl
आज स्थानीय विद्यालय के संस्था प्रधान श्री जोधराज मीणा द्वारा रामनारायण जी मीणा का माला, साफा पहनाकर स्वागत किया एवं सभी का आभार व्यक्त किया गया इस अवसर पर ओमप्रकाश जी मीणा अध्यापक केशोपुरा, हरिकेश मीणा प्रधानाचार्य बम्बूलिया कलां, रामकैलाश जी मीणा व्याख्याता, ईश्वरचंद मीणा, हरिमोहन मीणा व.अ., जोधराज मीणा, जुगल किशोर परमानंद मीणा एवं विद्यालय के दुर्गा शंकर प्रजापति, सूर्य प्रकाश नामा, हेमराज बेरवा आदि सभी शिक्षक गण उपस्थित रहे
ब्यूरो कोटा भवानी शंकर राठौर