दिनांक 30/8/23(बुधवार) को माउंट लिट्रा जी विद्यालय , आरा के किड्जी शाखा के प्रांगण में बड़ी धूमधाम से रक्षाबंधन का उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक श्री श्रेयांश जैन ,उपाध्यक्षा श्रीमती सुचिता जैन ,प्रधानाध्यापिका मौली मैम, विद्यालय की शिक्षाएं शिक्षिकाएं और प्यारे बच्चे उपस्थित थे।
इस अवसर पर जूनियर केजी और सीनियर केजी के बच्चे विद्यालय के निदेशक, उपाध्यक्षा, प्राचार्या और अपनी शिक्षिकाओं के साथ राखी बांधने पुलिस अधीक्षक कार्यालय गए। वहां उन्होंने पुलिस अधीक्षक श्री प्रमोद कुमार को राखी बांधी और मिठाई खिलाया ,इसके साथ ही बच्चों ने वहां मौजूद सभी पुलिसकर्मियों को भी राखी बांधी और उनका मुंह मीठा करायाl सभी ने एक- दूसरे को राखी की बधाइयां दी तथा त्योहार को हंसी- खुशी मनाने का संकल्प लिया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अधिकारियों ने भी बच्चों को अपना पूरा सहयोग दिया। छोटे-छोटे बच्चे राखी बांधकर काफी प्रसन्न दिखे।