Betul weather update :- बारिश के ना होने से मक्का और सोयाबीन खतरे में
जिला बैतूल में विगत 10 दिनों से बारिश नहीं होने से सूखने लगी है खेती की जमीन और मुरझाने लगी है सोयाबीन , मक्का की फसल । जी हां अभी सोयाबीन , मक्का और धान में फूल आए हुवे हैं , फसल को अभी आत्यधिक बारिश की जरूरत है पर लगभग 10-12 दीन हो गए बारिश नहीं होने के कारण खेतों में दरार पड़ने लगी है । फ़सल मुरझाने लगी जिससे की फसल को ओर किसान को भारी नुकसान होने की आकांक्षा है , अगर यही हाल रहे तो एक हफ्ते में फसल लगभग सूखने के कगार पर आ जाएगी इससे भारी नुकसान होगा एवं सोयाबीन नहीं पकने से तेल के भाव फिर बढ़ने की संभावनाएं बढ़ जाएगी ।।
शेख मोईनुद्दीन जिला क्राईम ब्यूरो R9 भारत