महाकूल यादव समाज श्रीकृष्ण जन्मोत्सव अखण्ड नाम यज्ञ श्री राधकृष्ण मंदिर किलकिला में श्री श्री 1008 कपिलेश्वर बाबा जी के सानिध्य में हुआ

R 9 भारत जशपुर (छ.ग.) से सुनिल यादव 9399154316

महाकूल यादव समाज श्रीकृष्ण जन्मोत्सव अखण्ड नाम यज्ञ श्री राधकृष्ण मंदिर किलकिला में श्री श्री 1008 कपिलेश्वर बाबा जी के सानिध्य में हुआ 

जशपुर जिले में कई दर्शनीय स्थलों में से एक पथलगाव के समीप किलकीला धाम को आस्था का केंद्र माना जाता है पूरे प्रदेश भर में यदुवंशी यादव समाज द्वारा श्री कृष्ण जन्मउत्सव मनाया गया जगह जगह झांकी निकाली गई। बच्चे कृष्ण के रूप में और बचिया राधा की तरह सज धज कर कृष्ण की भक्ति में लीन हो गई। नए कपड़े पहनने लगे। चारों ओर जगह जगह लाइट और भगवा आवाज गूंजने लगे।

महाकुल समाज द्वारा रात्री कालीन किलकिलेश्वर धाम आस्था का केंद्र पत्थलगांव स्थित किलकिला धाम में श्री श्री 1008 कपिल बाबा की के सानिध्य में अखण्ड नाम यज्ञ करवाया गया। महाकुल यादव समाज छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष डमरूधर यादव द्वारा प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि की मंगलकामना की है शाम 4 बजे से चार पहर तक मन्दिर की परिक्रमा करते हुए अखंड “हरे राम हरे कृष्ण”नाम का जाप किया गया। हजारों की संख्या में कृष्ण भक्त यदुवंशी मस्त गाजे बाजे मिर्दांग,ताल के साथ आनंद में मधुर डूब कर भगवान की परिक्रमा करने लगे यह परिक्रमा अखंड यज्ञ सुबह तक चली तत्पश्चात 7 बजे पूर्णाहुति कर प्रसाद वितरण किया गया। यह छेत्र का भ्ब्य आयोजन था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!