गुल्लर ढाना को मिलेगा ग्राम सभा का अधिकार नवीन ग्राम सभा बनाने के लिए हुई गठन की प्रक्रिया संतु कासदे को बनाया नवीन ग्राम सभा का अध्यक्ष

गुल्लर ढाना को मिलेगा ग्राम सभा का अधिकार नवीन ग्राम सभा बनाने के लिए हुई गठन की प्रक्रिया संतु कासदे को बनाया नवीन ग्राम सभा का अध्यक्ष

भीमपुर—–बैतूल जिले के 06 अनुसूचित जनजाति विकासखंडो में आज तृतीय दिवस पेसा एक्ट का सेक्टर स्तरीय प्रशिक्षण में विकास खंड भीमपुर के सेक्टर चौहटा पोपटी का प्रशिक्षण सम्प्पन्न हुआ जिसमें ग्राम पंचायत जामु का ढाना गुल्लर ढाना जिसको नवीन ग्राम सभा बनाने की प्रकिया पूरी की गई,आज प्रशिक्षण की शुरुआत,मास्टर ट्रेनर लवकेश मोरसे के द्वारा सुरु की गई जिसमें पेसा अधिनियम के बारे में एवं जल,जंगल,जमीन के अधिकार की बात अनुसूचित क्षेत्रो में उसका सही क्रियान्वयन कैसे हो बताया गया उसके पश्चात पेसा ब्लाक समन्वयक संकरलाल चौहान जी के द्वारा पेसा अधिनियम से लेकर सम्पूर्ण पेसा की जानकारी प्रशिक्षनार्थियो को दी गई समितियों के दायित्व एवं किस प्रकार से उन्हें कार्य करना है बताया गया,उसके पश्चात नई ग्राम सभा गठन के लिए गुल्लरढाना में ग्रामीण जन के साथ मिलकर सबसे पहले ग्राम सभा का अध्यक्ष चुना गया उसके पश्चात ग्राम का नजरी नक्शा बनाया फिर ग्राम के मतदाताओं के हस्ताक्षर कराए इस पूरी प्रकिया में मास्टर ट्रेनर लवकेश मोरसे समझाते हुए बताया की पेसा एक्ट किस प्रकार से हमारे अधिकार की बात करता है हमे अधिकार दिला रहा है आज हमने आप लोगो के अनुसार ही नवीन ग्राम सभा बनाने की प्रक्रिया को पूरा किया है और हम दूसरी जगह भी नवीन ग्राम सभा बना सकते हैं ऐसे कोई मंझरे टोले जंहा पर पूरी प्रकिया रूढ़िवादी हो जो परम्परा से चली आ रही है हमारी संस्कृति अनुसार जो हम हमारे गांव के छोटे छोटे विवाद को हम गांव वाले के साथ मिलकर सुलझाते है हमे ग्राम सभा बनाने के लिए 50 प्रतिशत मतदाताओं के हस्ताक्षर करकर नजरी नक्शा बनाकर उपखंड अधिकारी को देना है मास्टर ट्रेनर रामकिशोर धुर्वे,बस्तीराम परते, शिवदीन धुर्वे के द्वारा नजरी नक्शा बनाने में सहयोग एवं ग्राम सभा की पूरी प्रकिया करवाई गई एवं अंतिम सत्र में सभी से फीडबैक लिया गया एवं एवं आभार व्यक्त रमेश येवले सचिव कुनखेड़ी के द्वारा किया गया प्रशिक्षण में पेसा मोबिलाइजर, पंचायत सचिव/रोजगार सहायक,समाजसेवी आदि प्रशिक्षणार्थी सम्मिलित हुए जिसमें पेसा बीसी संकरलाल चौहांन,मास्टर ट्रेनर लवकेश मोरसे,शिवदीन धुर्वे, रामकिशोर धुर्वे,बस्तीराम परते,देवेंद्र धोटे,सहित सभी उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!