ब्यूरो रिपोर्ट छ. ग. रायगढ़ से महेंद्र अग्रवाल R9 भारत
आपके सुख,दुख में,मैं सदैव आपके साथ- विधायक प्रकाश नायक,
ग्राम ओडेकेरा में विधायक प्रकाश नायक के हाथो सी सी रोड निर्माण का भूमिपूजन सम्पन्न,
रायगढ़-आप लोगो से वायदे के मुताबिक सभी विकास कार्यों को प्राथामिकता के आधार पर पूरे करवाए गए है।मैं हमेशा से ही आपके सुख दुख में आप लोगो ie sath खडा रहा हू।भविष्य में भी में सदैव आपकी सेवा के लिए तत्पर रहूंगा।उक्त बाते विधायक प्रकाश नायक द्वारा ग्राम ओडेकेरा में आयोजित सी सी रोड भूमिपूजन निर्माण कार्यक्रम के दौरान कही गई।वही उन्होंने आगे बताया कि आपके ग्राम में पिछले 20 वर्षो में जितने विकास कार्य नही हुए।वे सारे विकास कार्य इन 5 वर्षो के पूरे किए गए है।आप लोगो की मांग के अनुसार ग्राम के सभी विकास कार्यों को तवज्जो देकर पूरे किए गए है।
उत्साहित ग्रामीणों ने किया अभूतपूर्व स्वागत
गौरतलब हो कि विधायक प्रकाश नायक द्वारा अपनी सकुशल कार्यप्रणाली एवम सक्रियता का परिचय देते हुए रायगढ़ विधानसभा में विकास कार्यों की नई ईबारत लिखी है।जिसे लेकर ग्रामीणों के मध्य उनकी लोकप्रियता देखते ही बनती है।यही नजारा एक बार फिर ग्राम ओडेकेरा में आयोजित 6 लाख की लागत से निर्मित होने वाले सी सी रोड भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान देखने को मिला।जहा विधायक के आगमन पर उनके स्वागत सत्कार हेतु ग्रामीणजनों का भारी हुजूम विधायक के स्वागत के लिए उमड़ा नजर आया।फूल मालाओं एवम विधायक प्रकाश नायक जिंदाबाद के गगनभेदी जयकारों से समूचा ग्रामीण अंचल गुंजायमान दिखा।
भगवान विश्वकर्मा से मांगा आमजन की सुख समृद्धि के लिए आशीर्वाद
विदित हो कि ग्राम ओडेकेरा में धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया जाता है।इसी तारतम्य में देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा पूजन का आयोजन भी बीते कई वर्षो से ग्रामीणजनो द्वारा वर्षो से किया जा रहा है।जिसमे विधायक प्रकाश नायक द्वारा संध्या आरती में शामिल होकर भगवान विश्वकर्मा की विधिविधान से पूजा अर्चना कर आमजन की सुख समृद्धि एवम खुशहाली के लिए मंगल कामना की गई।तीन दिवस तक होने वाले भव्य पूजन आयोजन के अंतिम दिवस सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन संपन्न होगा।
इनकी रही उपस्थिति
आयोजित कार्यक्रम में विधायक प्रकाश नायक के साथ उपस्थित जनप्रतिनिधियों में प्रमुख रूप से किशोर कसेर,हीराधर साहू,खीरसागर पाइक,भुवनेश्वर साहू,विक्की चौधरी, ओम प्रकाश सिदार,सहित अन्य गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।