जिला -रायसेन मध्य प्रदेश
रिपोर्ट -राहुल राजोरिया
मो-9424030592
विश्व पटल पर उभरती हिंदी
नेहरू युवा केंद्र रायसेन के जिला युवा अधिकारी डॉ सुरेंद्र शुक्ला एवम लेखाकार श्री हरीश तिवारी जी निर्देशानुसार स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर रामलीला मैदान में हिंदी पखवाड़ा के अंतर्गत निबंध एवं सुलेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 4 से 12 तक के 60 भैया बहिन ने भाग लिया। प्रथम स्थान कु सलोनी सल्लाम, द्वितीय स्थान भैया तन्मय चढ़ार एवं तृतीय स्थान भैया आयुष लोधी ने प्राप्त किया जिनको स्मृति चिन्ह सहित प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र रायसेन के युवा स्वयंसेवक उमाशंकर दुबे एवं आदित्य चौहान ने भैया बहिन को पुरस्कृत किया। श्री दुबे ने भैया बहिन का उत्साह वर्धन करके हुए कहा कि हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा है। हिंदी के बिना हमारा कोई भी कार्य सार्थक नहीं हो सकता। आज विश्व हिंदी को अपना रहा है। सभी देशों ने हिंदी भाषा को स्वीकृति प्रदान की है। इस अवसर विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।