स्वच्छता ही सेवा 2023 अंतर्गत आज महुली गंगा घाट पर जिला गंगा समिति

स्वच्छता ही सेवा 2023 अंतर्गत आज महुली गंगा घाट पर जिला गंगा समिति,भोजपुर , जिला जल एवम स्वच्छता समिति भोजपुर ,के संयुक्त तत्वावधान में स्वच्छता श्रमदान स्वच्छता संवाद और स्वच्छता शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिला जल और स्वक्षता के समन्वयक श्री रंजय बैठा, श्री अमित कुमार सिंह जिला परियोजना अधिकारी जिला गंगा समिति नमामि गंगे , सूचना शिक्षा एवम संचार के जिला समन्वयक भोजपुर, लोहिया स्वच्छ मिशन अभियान बड़हरा प्रखंड समन्वयक नारागदा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि स्वच्छता प्रिवेक्षक, स्वक्षता कर्मी और गंगा ग्राम के युवा उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का निमित्त घाट पर उपस्थित सभी लोगों को स्वच्छता शपथ दिलाया गया साथ ही साथ घाट पर लगने वाले छोटे-बड़े दुकानों के दुकानदारों से स्वच्छता संवाद भी किया गया इस संवाद के जरिए सभी दुकानदारों को यह बताया गया कि उनके दुकान से निकलने वाला कूड़ा गंगा नदी में जाकर ना मिले, इसके लिए नरगदा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि ने कल सभी दुकानदारों को डस्टबिन देने का भी वादा किया।जिला समन्वयक रंजय बैठा ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा में जिले के जितने गंगा घाट है वहां पर यह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है इस कार्यक्रम का मूल उद्देश्य यही है कि लोगों की स्वच्छता के प्रति जागरूकता के साथ-साथ जन सहभागिता भी बढ़े। जिला परियोजना अधिकारी ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत गंगा ग्राम के सभी पंचायत के घाटों पर स्वच्छता पर्यवेक्षक स्वच्छता कमी और गंगा दूतों के द्वारा स्वच्छता अभियान के कार्यक्रम को चलाया जाएगा, और लोगों को यह संदेश दिया जाएगा की गंगा में किसी भी प्रकार का कूड़ा कचरा गंगा में प्रभावित न करें जिससे गंगा का जल प्रदूषण हो। इसके लिए गंगा ग्राम में स्थित कुदरिया परशुरामपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं को खेल और कहानियों के माध्यम से स्वच्छता का पाठ पढ़ाया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे अर्जुन कुमार चंदन कुमार सिंह मनीष कुमार सिंह पिंकू शर्मा और स्थानीय ग्रामीणों के स्वच्छता पर्यवेक्षक और स्वच्छता कर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!