थाना गुनौर में फरियादी ने दिनांक 19/09/23 को उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह बस में कंडक्टरी का कार्य करता है जब वह गुनौर बस स्टैंड में बस खड़ी करके रात्रि बजे बालाजी बस स्टैंड प्रतीक्षालय के अंदर जमीन में बिस्तर लगाकर बुकिंग का रुपया एवं मोबाइल जेब में डालकर सो रहा था तभी किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा उसकी जेब में रखें करीबन तेरह हजार रुपये एवं उसका मोबाइल चोरी कर लिया गया है। फरियादी की उक्त सूचना पर थाना गुनौर में धारा 379 भादवी के तहत चोरी का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया एवं घटना की सूचना निरीक्षक सुशील कुमार अहिरवार थाना प्रभारी गुनौर के द्वारा पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री साई कृष्ण एस थोटा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह, अनुविभागीय अधिकारी गुनौर श्री ग्लैडविन एडवर्ड कार को प्रदाय की गई जिनके उचित मार्गदर्शन में घटनास्थल में उपलब्ध साक्ष्यो का बारीकी से अवलोकन किया गया। जिसके आधार पर संदेही से पूछताछ की गई सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म स्वीकार किया एवं चोरी किया गया माल पुलिस को बरामद कर दिया गया है आरोपी के विरुद्ध अन्य थानों में चार प्रकरण पूर्व से पंजीबद्ध होना पाया गया आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के आदेश से दिनांक 21/09/23 को जिला जेल पन्ना दाखिल कर दिया गया है।
उल्लेखनीय भूमिका – उक्त संपूर्ण कार्रवाई में निरीक्षक सुशील कुमार अहिरवार थाना प्रभारी गुन्नौर , सहायक उप निरीक्षक अशोक गौतम, आरक्षक शिवेंद्र मिश्रा, आरक्षक रणधीर दांगी, आरक्षक शैलेंद्र बागरी एवं आरक्षक धर्मेंद्र प्रजापति की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
संवाददाता रामचंद्र चतुर्वेदी गुनौर