लुडेग दुर्गा पंडाल में भक्तों की भीड़ उमड़ रही,बट रहे भंडारे

लुडेग दुर्गा पंडाल में भक्तों की भीड़ उमड़ रही,बट रहे भंडारे

जशपुर/लुड़ेग
लुडेग सार्वजनिक दुर्गा पंडाल में मां के सुबह शाम पूजा अर्चना करते करते अस्टमी हो गई। लुडेग गांव एकता का परिचय देता है पूरे गांव में मिलकर एक ही जगह पर पंडाल बनाया जाता है इस कारण यहां अधिक संख्या में भक्तों की भीड़ लगी होती है। माना जाता है की अष्टमी में महागौरी का रूप होता है इस दिन मां का श्रृंगार होता है भक्तो की मां इस दिन जादा प्रसन होती है उनसे जो कोई कुछ मांगता है खाली हाथ नहीं जाता

लुडेग दुर्गा पंडाल में नवदीन तक का विशाल भंडारा बटता है भक्त लेकर खाकर पुनिय के भागीदार बनते है अष्टमी के दिन लुड़ेग NH 43 जाम के कगार पर पहुंच गई ।
भक्तो की भीड़ से पंडाल भर गया

जिला संवादाता जशपुर
सुनिल यादव
9399154316

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!