राजाखेड़ा के ग्राम पंचायत बाजना के गांव घना का पुरा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय घना का पुरा में आज सोमवार को दुर्गानवमी के अवसर पर विद्यालयी बच्चों की पूजा अर्चना के लिए मां सरस्वती की प्रतिमा की स्थापना की गई। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ममता गुप्ता द्वारा मां सरस्वती की मूर्ति की स्थापना कर मूर्ति के समक्ष पूजा अर्चना की गई इस दौरान स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य सुगर सिंह मीना ने बताया की इस प्रतिमा की स्थापना विद्यालय के समस्त स्टॉफ एवम ग्राम वासियों के सहयोग से की गई है जिसकी अनुमानित लागत लगभग एक लाख रुपए बताई।कार्यक्रम के दौरान हरिओम सिंह,पुन्नीराम, जगदीश प्रसाद,अविलाख, नारायण पांडे,राजबहादुर, रामावतार मीणा,डालचन्द,रिया जैन,फरेंद्र,प्रेम सिंह,हरेंद्र,डोंगर सिंह,गुलाब सिंह,बाबूलाल,चरण सिंह,बादाम सिंह,राघवेंद्र मुदगल,सुमन एवम समस्त ग्रामवासी घना का पुरा आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे थे
राजाखेड़ा,धौलपुर