आदर्श फाउंडेशन द्वारा बिरहोर बस्तियों में मोमबत्ती, मिट्टी का दीया और मिठाईयों का वितरण

मुकेश गोस्वामी

आइये एक दीप जलाएं

आदर्श फाउंडेशन द्वारा बिरहोर बस्तियों में मोमबत्ती, मिट्टी का दीया और मिठाईयों का वितरण

कोडरमा। आदर्श फाउंडेशन द्वारा बिरहोर बस्तियों में प्रकाश पर्व दीपावली हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। विलुप्त हो रही आदिम जनजाति बिरहोर परिवारों के बीच आम जनता के सहयोग से मोमबत्ती, मिट्टी का दीया और मिठाईयों का वितरण किया जा रहा है ताकि इनके बच्चे और बुजुर्ग दीपावली का पर्व सादगी और भाईचारा के साथ मना सकें। सोमवार को कोडरमा प्रखंड अंतर्गत इन्दरवा पंचायत स्थित बिरहोर कॉलोनी चितरपुर एवं बिरहोर कॉलोनी खरपुका में दीपावली पर्व से सम्बंधित सामग्री वितरित किया गया और मोमबत्ती जलवाते हुए अशिक्षा रूपी अंधकार मिटाने की अपील की गई। आदर्श फाउंडेशन के सचिव सुरेंद्र कुमार त्रिपाठी ने बताया की त्योहारों को मिल जुलकर मनाना चाहिए,बिरहोर हर क्षेत्र में पिछड़े हैं इन्हें भारतीय संस्कृति और संस्कार से जोड़ने हेतु जरुरी है हर त्योहारों में इनकी सक्रियता बढ़ाया जाय मौके राज बिरहोर,कार्तिक बिरहोर, मंगल बिरहोर, शनि बिरहोर, लखनी बिरहोरनी,गीता बिरहोरनी, चंपा बिरहोरनी,आदर्श फाउंडेशन के वरिष्ठ कार्यकर्ता राहुल कुमार सहित दर्जनों की संख्या में बिरहोर उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!