तिलेश्वर साहू सेना के पंचायत स्तरीय बैठक कमेटी विस्तार को लेकर की गई चर्चा ll
R9 भारत से जयकांत कुमार की रिपोर्ट ll
चंदवारा:- चंदवारा प्रखंड के आरागारो पंचायत अंतर्गत ग्राम जौंगी स्थित शिव मंदिर प्रांगण में पिंटू कुमार साव के नेतृत्व में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता भोला साव व संचालन शिवशंकर प्रसाद गुप्ता ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में तिलेश्वर साहू सेना के केंद्रीय अध्यक्ष अरुण साहू शामिल हुए । जहां उक्त कार्यक्रम के माध्यम से उन्हें अंगवस्त्र देकर सम्मानित करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की गई। मुख्य अतिथि के ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त करते हुए अपना संबोधन में कहा कि तिलेश्वर साहू सेना संगठन झारखंड का उभरता हुआ संगठन है । ये संगठन हमारे पिताजी शहीद तिलेश्वर साहू जी के की स्मृति में उनके विचारों और कार्यों को आगे बढ़ाने हेतु बनाया गया है । हम सब उनके पदचिन्हों पर चलकर उनके अधूरे सपनों को पूरा करेंगे जिसे लेकर बरही विधानसभा में बदलाव की चाह रखने वाले अभिभावक , बुजुर्ग व युवा हमारे संगठन से जुड़ें और बरही विधानसभा में एक सकारात्मक बदलाव लाने हेतु हमारा साथ दें । उक्त कार्यक्रम में उपस्थित कई लोगों ने संगठन विस्तार को लेकर अपने-अपने विचार व्यक्त किये। मौके पर मुख्य रूप से तिलेश्वर साहू सेना के . चंदवारा प्रखंड अध्यक्ष सह चंदवारा पश्चिमी मुखिया संतोष कुशवाहा, चंदवारा प्रखंड संयोजक सह दहेज मुक्त झारखंड सेवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष बिनोद साव, चंदवारा प्रखंड उपाध्यक्ष रामेश्वर दास, बरही प्रखंड मीडिया प्रभारी बबलू साहू, अरागारो पंचायत के पूर्व उप मुखिया रवि साव, लगातार तीन बार वार्ड सदस्य रहे मनोज साव, सुखदेव जी, भोला साव, अर्जुन साव, राजेश रविदास, मोहम्मद यूसुफ, राजेश सिंह, संजय पासवान, दिनेश साव, राजन रविदास, बालदेव साव, अजय साव, परमेश्वर साव, पप्पू साव, दुर्गा साव, रूपलाल साव, उमा साव, नंदू साव, धनेश्वर साव, रामचंद्र साव, लालो साव, मंदोदरी देवी, देवंती देवी, रानी देवी, कुसुम देवी, रामदुलारी देवी, मंगरी देवी, शांति देवी सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे ।।