Breaking news
जिला रायसेन मध्य प्रदेश
रिपोर्ट राहुल राजौरिया
मो.9424030592
स्वीप प्लान के तहत मतदाताओं को बताया जा रहा है मतदान का महत्व
रायसेन, 09 नवम्बर 2023
जिले में विधानसभा निर्वाचन-2023 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री अरविंद दुबे के निर्देशानुसार स्वीप प्लान के अंतर्गत सभी शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न मतदाता जागरूकता गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। इसी क्रम में रायसेन नगर के वार्ड क्रमांक-14 में नगर पालिका परिषद द्वारा महिलाओं के सहयोग से मतदाता जागरूकता रंगोलियां बनाकर मतदाताओं को विधानसभा निर्वाचन में मतदान हेतु प्रेरित किया गया। इसी प्रकार रायसेन नगर के शासकीय प्राथमिक शाला शिकारपुरा में स्कूली छात्राओं ने मेहंदी प्रतियोगिता के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक कर विधानसभा निर्वाचन में मतदान का संदेश दिया। उदयपुरा क्षेत्र के ग्राम केतोघान और छातेर में भी स्वीप प्लान के तहत मतदाता जागरूकता रैली निकालकर ग्रामीणों को विधानसभा निर्वाचन में मतदान हेतु प्रेरित किया गया।