के० के० पब्लिक एकेडमी सीनियर सेकेंडरी भटनी के प्रांगण में बच्चों ने बनाया आकर्षक रंगोली।
दीपावली पर्व के अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्कूल के बच्चों बच्चियों द्वारा आकर्षक रंग में रंगोली बनाकर दीपावली मनाया गया। प्रतियोगिता में काफी संख्या में बच्चियां शामिल हुई। रंगोली प्रतियोगिता में बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ, पर्यावरण सुरक्षा एवं स्वच्छ भारत अभियान को लेकर भी छात्र-छात्राओं के द्वारा बनाया गया रंगोली आकर्षक था। मौके पर विद्यालय के कार्यकारी निदेशक अजय वर्मा ने कहा विद्यालय में शिक्षण कार्य के साथ-साथ इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन से मानसिक चेतना का विकास होता है। सभी ग्रुप के बच्चों ने उत्तम रंगोली बनाकर सबका मनमोह लिया। स्कूल के प्रबंधक बी. के. श्रीवास्तव ने सभी छात्र -छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की साथ ही दीपावली की बधाई दी। इस दौरान बच्चों के साथ साथ विद्यालय का समस्त स्टाफ भी सक्रिय रूप से मौजूद रहें।