जिला रायसेन मध्य प्रदेश। रिपोर्ट राहुल राजौरिया मो.9424030592
स्लग – रायसेन में छाया घना कोहरा ,अंधेरा कायम
एंकर इंट्रो -रायसेन जिले में पिछले 5 दिनों से मौसम में ठंडक और घने कोहरे के साये मे जन जीवन अस्त व्यस्त। बही छाया अंधेरा सडको पर वाहन चालक रात्रि की तरह लाइट जलाकर चलने को मजबूर ।
VO -रायसेन जिले में पिछले पांच दिनों से मौसम सर्द है बना हुआ है और तेज ठंड के साथ घने कोहरे ने पूरे ज़िले को अपनी आग़ोश में ले रखा है आज गुरुवार की सुबह भी
घना कोहरा छाया हे कोहरे के कारण वाहन चालकों को अपने बहनों की हेडलाइट जलाकर चलना पड़ रहा है मौसम विभाग के अनुसार जिलेभर में कहीं कहीं गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है।बहीं
रायसेन कलेक्टर अरविंद कुमार दुबे ने ठंड बढ़ने से जिले में स्कूलों का समय बदल दिया है बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए पहली पाली में लगने वाले सभी शासकीय अशासकीय,सीबीएसई और अनुदान प्राप्त स्कूलों का समय बदलने के आदेश जारी किए हैं। अब सभी स्कूल गुरुवार सुबह 9 बजे से संचालित होंगे इसमें नर्सरी से लेकर 12वीं तक की कक्षाएं शामिल रहेंगी
नोट – सभी विज़ुअल्स शॉट है ।