जिला रायसेन न्यूज़
रिपोर्ट- राहुल राजौरिया रायसेन।
मो.9424030592
अक्षत कलश पहुँचे रायसेन।
रायसेन के प्रसिद्ध ऐतिहासिक हनुमान मंदिर रामपुर में पहुँचे राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा अयोध्या से भेजे गये अक्षत कलश को विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद जिले भर में वितरित किया गया।
रायसेन के प्रसिद्ध ऐतिहासिक रामपुर हनुमान मंदिर पर राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा भेजे गए अक्षत कलश का आज विधिवत पूजन अर्चन करने के उपरांत विभिन्न तहसीलों,खंड प्रखंडों से आए विश्व हिंदू परिषद एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं को पूजन उपरांत अक्षत कलश वितरण किए गए।आपको बता दें कि आगामी 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में भव्य राम लाला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। उस दिन पूरे देश मे प्रत्येक मंदिरों में राम नाम का जाप करने का कार्यक्रम विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा समस्त हिंदू समाज से करने का आग्रह किया गया है। 22 जनवरी की रात में अपने श्रद्धा केंद्रों घरों एवं मंदिरों पर दीप प्रज्वलित कर दीपावली मनाई जाएगी।
मंदिरों में सुंदरकांड एवं हनुमान चालीसा का पाठ करने का आग्रह किया है।समस्त हिंदू समाज को अयोध्या से आए हुए पूजित अक्षत को जिले भर के प्रत्येक ग्राम नगर के घर-घर आमंत्रण हेतु दिया जाएगा।1 जनवरी 2024 से 15 जनवरी 2024 तक अभियान चलाकर प्रत्येक हिंदू घर में जाकर आमंत्रित किया जाएगा।
पूजित अक्षत योजना अनुसार आज पूजन अर्चन करने के उपरांत तहसील स्तर तक के कार्यकर्ताओं को वितरित किया जहां से पूजित अक्षत को कार्यकर्ताओं द्वारा प्रत्येक घर तक पहुंचाया जाएगा ।
कार्यकर्ताओं द्वारा गांव के प्रत्येक घर में जाकर निमंत्रित किया जाएगा।हनुमान मंदिर रामपुर में भव्य पूजन का कार्यक्रम रखा गया कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय अधिकारी श्री खगेंद्र जी भार्गव ने कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन किया कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री खगेंद्र जी ने बताया कि 500 साल से हम इस दिन की प्रतीक्षा कर रहे थे हमारे लिए पूरे भारतवर्ष में पुनःदीपावली मनाने का एक और अवसर प्राप्त हुआ है , भव्य राम मंदिर के पूर्व एवं बाद से भारत के इतिहास का आकलन हिंदू समाज की जागृति के लिए हमेशा किया जाएगा। यह शुभ अवसर की प्राप्ति हमें हमारे पूर्वजों के बलिदान हिंदू समाज की आस्था से प्राप्त हुई है।विश्व हिंदू परिषद के जिला संयोजक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक, पदाधिकारी, बजरंग दल के कार्यकर्ता,एवं हिंदू संगठन के कार्यकर्ता , माताएं एवं बहने उपस्थित रही । विश्व हिंदू परिषद द्वारा समस्त हिंदू समाज से 23 जनवरी2024 से रामलाला के दर्शन करने जाने का आग्रह किया है। प्राण प्रतिष्ठा के इस इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर सहभागिता का आह्वान किया है।