मरकच्चो कारीपहरी में पत्थर उत्खनन का मामला पंहुचा मानवाधिकार आयोग | 12 घंटे के अन्दर आयोग ने लिया संज्ञान| जल्द होगा सम्बंधित विभाग को नोटिस

मरकच्चो कारीपहरी में पत्थर उत्खनन का मामला पंहुचा मानवाधिकार आयोग | 12 घंटे के अन्दर आयोग ने लिया संज्ञान| जल्द होगा सम्बंधित विभाग को नोटिस

R 9 भारत सराज उद्दिन मरकच्चो कोडरमा

कोडरमा: जिला के मरकच्चो थाना क्षेत्र के कारीपहरी में पत्थर माफियाओ द्वारा नियम को ताख पर रख कर बड़े पैमाने पर पत्थर खनन कार्य किये जाने की शिकायत मरकच्चो निवासी सराज अंसारी ने मानवाधिकार जन निगरानी समिति के राष्ट्रीय संयोजक कोडरमा विश्वकर्मा को लिखित रूप से की थी | जिस मामले पर टीम के शशि कुमार पाण्डेय के द्वारा पुरे मामले में 15 दिनों के बारीकी अध्ययन पर रिपोर्ट तैयार किया गया था जिस रिपोर्ट पर समिति के राष्ट्रीय संयोजक ओंकार विश्वकर्मा ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग नई दिल्ली में तत्काल कार्यवाही हेतु वाद दर्ज करवाया था| जिस मामले पर मानवाधिकार आयोग नई दिल्ली ने गंभीरता से लेते हुए तत्काल वाद संख्या 1468/34/12/2023 दर्ज कर लिया गया| ओंकार विश्वकर्मा ने बताया कि हमें जो शिकायत प्राप्त हुआ था जिसमे यह बताया गया है की सम्बंधित विभाग और पत्थर माफियाओ के मिली भगत से बड़े पैमाने पर उक्त भूमि पर खनन कार्य जमीन मालिक के बिना अनुमति के किया जा रहा है जिस मामले में सम्बंधित विभाग को उन्होंने दिनांक 26 अक्टूबर 2023 को लिखित शिकायत किया था| परन्तु विभाग ने जाँच करने के बाद कुछ दिनों के लिए कार्य को बंद रखवाया उसे बाद पुनः दिनांक 28 नवम्बर को पत्थर माफियाओ को कार्य करने के आदेश दे दिए गए | जिसमे बाद सराज उद्दीन ने पुरे मामले से मानवाधिकार कार्यकर्त्ता को लिखित शिकायत की है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!