समाज के सबसे निचले पायदान पर खड़े लोगों को योजनाओं का लाभ मिले यही हमारा लक्ष्य – जिला जज

जिला विधिक सेवा प्राधिकार, व्यवहार न्यायालय, भोजपुर, आरा
प्रेस विज्ञप्ति
दिनांक 02 दिसंबर, 2023

समाज के सबसे निचले पायदान पर खड़े लोगों को योजनाओं का लाभ मिले यही हमारा लक्ष्य – जिला जज

जिला विधिक सेवा प्राधिकार, भोजपुर के तत्वाधान में विधिक सेवा शिविर का आयोजन जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, भोजपुर, ब्रजेश कुमार मालवीय के अध्यक्षता में उद्घाटन दीप प्रज्वलित के साथ किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, प्रमोद कुमार यादव, उप विकास आयुक्त, विक्रम विरकर, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, मनोरंजन कुमार झा,जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव गौतम कुमार, एडीएसएस, नीतीश कुमार उपस्थित थे। जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि संविधान सप्ताह 26 नवंबर से 2 दिसंबर के अवसर पर नालसा (गरीबी उन्मूलन योजनाओं का प्रभावी कार्यान्वयन) योजना 2015, नालसा (बच्चों और उनके संरक्षण के लिए बाल मैत्रीपूर्ण कानूनी सेवाएं) योजना 2015 एवं ट्रांसजेंडर व्यक्ति के एकीकरण और उनके पुनर्वास और न्याय तक पहुंच प्रदान करने के लिए नालसा योजना, 2023 (सितारा 2023) के विषय के साथ-साथ सरकारी लाभ यथा आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड, ट्रांसजेंडर हेतु पहचान पत्र एवं अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ बड़े पैमाने पर जनता के लिए सुनिश्चित करने के लिए एक दिवसीय विधिक सेवा कैंप का आयोजन शनिवार को जिला प्रशासन के सहयोग से स्थानीय नागरी प्रचारिणी, आरा में किया गया। इस कैंप में जिला अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग, जिला बाल संरक्षण इकाई, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया कैंप का मुख्य उद्देश्य आम लोगों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ त्वरित सुनिश्चित किया जाना है। जिला जज द्वारा दिव्यांग व्यक्तियों को ई-रिक्शा भी प्रदान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!