लातेहार
मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024
के अंतर्गत संचालित समवेशी सप्ताह के तहत दिनांक 03-12–2023 को आयोजित दिव्यांग मतदाताओं के जागरूकता एवं निबंधन हेतु लातेहार जिला के चंदवा एवं लातेहार प्रखंड मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में श्री देवदास दत्ता, अवर सचिव मंत्रिमंडल (निर्वाचन) विभाग झारखण्ड सम्मिलित हुए l श्री दत्ता ने कार्यक्रम में उपस्थित दिव्यांग मतदाताओं को माला पहनाकर उनका अभिनन्दन किया तथा उन्हें अनिवार्य रूप से मतदान करने हेतु प्रेरित किया l इसके उपरांत बीएलओ एवं बीएलओ पर्यवेक्षक के साथ समीक्षा बैठक की एवं लक्ष्य के अनुरूप मतदाताओं का निबंधन करने का निदेश दिया l उनके द्वारा बताया गया की आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 में 80% से ज़्यादा मतदान का लक्ष्य है जिसे हम सभी को सामूहिक प्रयास से हासिल करना है l कार्यक्रम में विजय कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी, चंदवा, मनोज कुमार तिवारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी लातेहार, अतहर रजा, मनोज कुमार, चंदन कुमार पाण्डेय, साकेत कुमार, लव कुमार, किशन कुमार गुप्ता एवं बीएलओ तथा बीएलओ पर्यवेक्षक उपस्थित थे l