जीत के आकड़े को लेकर जिला ध्यक्ष उमेश अग्रवाल का अनुमान सबसे सटीक

ब्यूरो रिपोर्ट छ. ग. रायगढ़ से महेंद्र अग्रवाल R9 भारत

जीत के आकड़े को लेकर जिला ध्यक्ष उमेश अग्रवाल का अनुमान सबसे सटीक

रायगढ़ :मतदान के बाद एवम मतगणना के पहले तक ओपी चौधरी के जीत के दावों को लेकर अटकल बाजियों दौर चलता रहा। कांग्रेसी कांटे का मुकाबला बता रहे थे वही भाजपा बड़ी जीत का दावा कर रही थी। सट्टा बाजार भी ओपी के जीत को लेकर आश्वस्त था लेकिन आंकड़ों को लेकर कोई ठोस दावा सट्टा बाजार के पास नही था। ऐसी स्थिति में जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने भाजपा की बड़ी जीत को लेकर जो दावा किया आज ओपी की जीत के बाद खरा नजर आया। उमेश अग्रवाल ने कहा छग गठन के बाद कांग्रेस ने रायगढ़ विधान सभा में कभी भी सत्तर हजार वोट से ज्यादा हासिल नही लिए पिछली बार भी भाजपा कें पक्ष में अनुकूल परिस्थिति नही होने के बाद भी कांग्रेस सत्तर हजार के आंकड़े को पार नही कर पाई। पिछले पांच वर्षो में स्थानीय विधायक के निष्क्रिय कार्यकाल को देखते हुए कम मत हासिल करने का दावा किया। वही ओपी की छवि के सामने भी कांग्रेस के मतों के कमी की संभावना जताई। निर्दलीय प्रत्याशियों को कुल दस हजार मत मिलने का दावा किया था। कुल मतदान दो लाख चार हजार के आस पास था जिसमें कांग्रेस व निर्दलीय को मिलाकर उन्होंने साठ हजार वोट मिलने की संभावना जताई इस नजरिए से उन्होंने ओपी के 45 हजार वोटो से जितने का दावा किया जो मत पेटी खुलने के बाद सही नजर आया । उमेश अग्रवाल की सटीक रणनीति के तहत चौहान समाज माझी समाज कोलता समाज अग्रवाल समाज अघरिया समाज सहित सर्वहारा वर्ग का एतिहासिक समर्थन मिला जिसकी वजह से रायगढ़ में भाजपा ने जीत का स्वर्णिम अक्षरों में इतिहास लिख दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!