नन्हकू चौधरी हत्या कांड के मुख्य अभियुक्त के घर हुआ कुर्की
डंडा से चंदन कुमार की रिपोर्ट
डंडा (गढ़वा): डंडा प्रखंड के ग्राम भिखही टोला गोबरदाहा निवासी नन्हकू चौधरी उर्फ ईशु भगत को हनुमानी पाई को लेकर दिनांक 6फरवरी 2023को रात्रि करीब 11बजे घर से उठाकर कुछ दूर सुनसान जगह पर ले जा कर उनकी हत्या कर दी गई थी। उस कांड को ले सख्ती दिखाते गढ़वा पुलिस अधीक्षक ने एसआईटी गठित कर कुछ ही दिनों में उद्भेदन कर कांड संख्या 5/23 धारा 147,148,149,454,365, 302के तहत 7आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जिसमें हत्या के एक आरोपी सकेंद्र चौधरी पिता स्व दीना चौधरी ग्राम बरांव टोला बरवाही थाना चैनपुर निवासी जो पुलिस के गिरफ्त से अभी तक फरार चल रहा है। जबकि न्यायलय द्वारा दो माह पूर्व आरोपी को अविलंब गिरफ्तारी हेतु वारंट जारी कर उसके घर पर इश्तेहार चिपकाने का आदेश जारी किया था। इस कांड को अनुसंधान कर रहे डंडा थाना ने उनके परिजनों को सूचित किया था कि अभियुक्त सकेंद्र चौधरी खुद को न्यायलय या प्रशासन के समक्ष आत्मसमर्पण करें अन्यथा कुर्की किया जायगा। इसके वावजूद आरोपी का कोई गतिविधि सामने नहीं आई तत्पशचात नन्हकू हत्याकांड के आरोपी मास्टरमाइंड सकेंद्र चौधरी के उपर अग्रिम करवाई करते उसके घर के समान को डंडा थाना प्रभारी नीरज कुमार के साथ अन्य पदाधिकारी तथा चैनपुर थाना पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से कुर्की जपती किया ।