उर्दू मिडिल स्कूल ,रतनाढ़ का भाकपा माले नेता कॉमरेड विनोद कुशवाहा जी के साथ किया विज़िट.
इस स्कूल में मात्र 2 क्लास रूम है जो बर्षो से बुरी तरह जर्जर पड़ा है. आजकल बच्चे बरामदे में और मिडिल स्कूल , रतनाढ़ के एक क्लास रूम में पढ़ते हैं.
इस स्कूल को बगल के मिडिल स्कूल में टैग कर दिया गया है.
देशभर की सरकरें नीति के तहत स्कूलों को पहले टैग करती है और फिर बाद में मर्ज कर देती है यानी स्कूल के स्वतंत्र अस्तित्त्व को ही समाप्त कर देती है. भूमिहीन और भवनहीन या जर्जर पड़े स्कूलों के नया स्कूल बनाने और आधारभूत संरचना के निर्माण के बजाए सरकार स्कूल को ही हमेशा -हमेशा के लिए बंद कर रही है. इसी मर्जर नीति के तहत विभिन्न राज्यों के सरकारों ने अभीतक डेढ़ लाख स्कूलों को बंद कर दी है. सबसे ज़्यादा उत्तर प्रदेश में 27 हज़ार स्कूलों को बंद किया गया है. बिहार में लगभग 3 हज़ार से ज़्यादा स्कूलों को बंद कर दिया गया है .
भोजपुर DM और DEO से बातचीत हुई और अपने पैड पर लिख कर दिया और विनम्र आग्रह किया कि स्कूल का नया वर्ग भवन का निर्माण कराया जाए.
उर्दू मिडिल स्कूल ,रतनाढ़ ,ब्लॉक -अगिआंव ,भोजपुर
शशि भूषण सिंह का रिपोर्ट