R9 भारत से जिला ब्यूरो चित्रलेखा श्रीवास की रिपोर्ट
रामपुर विधानसभा के युवा नेता (शायर) विधायक प्रतिनिधि ऋषभ देव राठौर मिलेंगे राहुल गांधी 11 फरवरी को!
नोनबिर्रा //18 जनवरी को विधानसभा स्तर की बैठक ग्राम नोनबिर्रा समीपस्थ स्थल मां डंगेशवरी देवी के प्रांगण में रखी गई।
बैठक में कांग्रेस पार्टी के बड़े एवम वरिष्ठ चेहरों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई,ज्ञात हो कि पूरे कोरबा जिले के 4 विधानसभा सीटों में कांग्रेस पार्टी इस बार सिर्फ़ रामपुर विधानसभा में ही अपनी जीत सुनिश्चित कर पाई है।
कार्यक्रम में खराब मौसम के बावजूद कार्यकर्ताओं में अपने चहेते नेता को देखने भारी उत्साह देखा गया।।
कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय विधायक श्री फूलसिंह राठिया ने की,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नव नियुक्त नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर चरण दास महंत रहे।
उनके साथ कोरबा लोकसभा की सांसद ज्योत्सना महंत भी मंचासीन रहीं,कार्यक्रम का मंच संचालन कोरबा जिला ग्रामीण अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप जयसवाल ने की,इनके अलावा पूर्व विधायक श्यामलाल कंवर,पूर्व जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष हरीश परसाई,कोरबा ब्लॉक अध्यक्ष अजीत दास महंत की उपस्थिति रही।
ज्ञात हो कि हाल में संपन्न विधानसभा चुनाव में रामपुर विधानसभा में एक युवा चेहरा उभर कर सामने आया है,जो चुनाव प्रचार के दौरान अपनी नज्मों और शायरी पढ़कर कार्यकर्ताओं में जोश भर देता था,कोरबा जिला ग्रामीण अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप जायसवाल ने उन्हें मंच पर बुलाया और अपने अंदाज में कार्यकर्ताओं को संबोधित करने कहा,उन्होंने अपने अंदाज़ में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया,और कार्यक्रम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।।
युवा शायर की आंखे तब और भर आईं जब डॉक्टर चरण दास महंत ने स्वयं उनका नंबर मांगा और कोई भी दिक्कत होने पर खुद से सीधे संपर्क करने की बात कही।।
इस पर युवा शायर ने अपने गांव के स्वास्थ्य केंद्र के लिए सांसद मद से एंबुलेंस की मांग रखी है।।
यह सुनकर नेता प्रतिपक्ष मुस्कुराए और उन्हें न्याय यात्रा में जो छत्तीसगढ़ के रामपुर विधानसभा से भी होकर गुजरेगी में श्री राहुल गांधी जी की यात्रा के लिए नज़्म लिखने की बात कह डाली।।
अगर ऋषभ देव राठौर श्री राहुल गांधी जी से मिलते हैं तो यह रामपुर विधानसभा के युवाओं में और युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में एक नया जोश भरेगी।।