दिया तले अंधेरा:-

दिया तले अंधेरा:-
भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी मुख्यालय की ग्राम पंचायत भीमपुर,ग्रामीण बोले कि जाए पिछले 7 सालों की जाँच

इदरीश विरानी दामजीपुरा

गौण खनिज,सांसद निधि,विधायक निधि,जनपद निधि,चौदहवाँ वित्त,पंद्रहवाँ वित्त के साथ एसबीएम आदि मदो की सूक्ष्मता से की जाए जाँच

भीमपुर:-ब्लॉक मुख्यालय की ग्राम पंचायत भीमपुर में भ्रष्टाचार चरम पे हैं।ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम पंचायत की पिछले 7 सालों की जांच
हो जाए तो सब दूध का दूध पानी का पानी को जायेगा।जिसमे खासकर गौण खनिज,सांसद निधि,विधायक निधि,जनपद निधि,चौदहवाँ वित्त,पंद्रहवाँ वित्त स्वच्छ भारत मिशन के साथ आदि मदों के निर्माण कार्य शामिल हैं।मुख्यालय की पंचायत में आप भ्रष्टाचार का अंदाजा
इससे लगा सकते है कि हाल ही में कुछ दिन पहले बनी सीसी सड़क बनते ही जगह-जगह से टूटने व फटने लगी है।जिसकी शिकायत मौखिक रूप से जनपद पंचायत में गई।जिसका निरीक्षण उपयंत्री द्वारा किया गया जिसमे शिकायत सही पाई गई हैं।

कुछ निर्माण कार्यो में तकनीकी स्वीकृति से अधिक व्यय:-
आपको बता दे कि ग्राम पंचायत भीमपुर के कुछ निर्माण कार्य तो ऐसे हैं जिसमे तकनीकी स्वीकृति से भी अधिक व्यय पंचयात के द्वारा कर दिया गया हैं।जल्द ही उन निर्माण कार्यो की भी शिकायत जिला पंचायत सीईओ से की जाएंगी।

दिया तले अँधेरा:-
आप समझ सकते है कि मुख्यालय की ग्राम पंचायत के यह हाल है तो मुख्यालय के अंतिम छोर की पंचायतों के क्या हाल होंगे।अब देखना यह हैं कि सीईओ महोदय उक्त पंचयात की सूक्ष्मता से जांच करा सब दूध का दूध और पानी का पानी करते हैं कि जाँच के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ति करेंगे।

वर्जन:-मेरे नही रहते में सीसी रोड का निर्माण कार्य हुआ है।जब मुझे इस बारे में जानकारी मिली तो मैंने स्थल निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान सीसी सड़क निर्माण की गुणवत्ता में कमी पाई गई हैं।
राकेश जाधव
उपयंत्री भीमपुर

वर्जन:-उक्त निर्माण कार्य की जांच कराई जाएगी।गुणवत्ता खराब निकली तो दुबारा काम करवाया जाएगा।काम नही किए जाने पर वसूली प्रस्तावित की जाएगी।
अभिषेक वर्मा
सीईओ भीमपुर

वर्जन:- मुझे नही पता,देखता हूँ कल जाके।
सुरेश कड़वे
सचिव भीमपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!