भरतपुर में अब लम्बी दूरी का सफर होगा आसन ,जिले में 182 पेट्रोल पंपों पर जल्द लगेंगे चार्जिंग पॉइंट

भरतपुर। इलेक्ट्रिक वाहन मालिक अब लंबी दूरी की यात्रा कर सकेंगे। क्योंकि पैट्रोलियम कंपनियों ने प्रदेश के 6 हजार पेट्रोल पंपों पर ईवी चार्ज करने के लिए चार्जिंग स्टेशन खोलने का निर्णय लिया है। इस क्रम में भरतपुर और डीग जिलें 182 पंपों पर ईवी चार्जिंग पॉइंट खोले जाएंगे। इसकी शुरुआत हो गई है। इस क्रम में भरतपुर में मलाह और आगरा रोड स्थित पंपों पर ईवी चार्जिंग पॉइंट बना दिए गए हैं। बाकी अन्य के लिए प्रक्रिया जारी है।

भरतपुर पैट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह ने बताया कि इससे ईवी वाहनों को चार्जिंग की समस्या दूर होगी और ईवी वाहनों की संख्या बढ़ जाएगी। यह पर्यावरण की सुरक्षा की दृष्टि से अच्छा है। इसलिए कंपनियों ने पहले केवलादेव राष्ट्रीय पक्षी उद्यान के आसपास के पंपों को प्राथमिकता से ईवी चार्जिंग पॉइंट बनाना तय किया है।इस संबंध में ईवी चार्जिंग पॉइंट के लिए अपडेटेड गाइड लाइन जारी की है। चार्जिंग स्टेशन इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर एनसीआर प्लानिंग बोर्ड ने मंजूरी दे दी है। साथ ही पेट्रोल पंप मालिकों के लिए पावर कनेक्शन की प्रक्रिया को भी आसान किया गया है।

200 केवी तक बिजली कनेक्शन एलटी लाइन से मिल सकेगा

गाइडलाइन के तहत भरतपुर के 182 सहित प्रदेश भर के 6 हजार पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल व डीजल के साथ ही ईवी चार्जिंग पॉइंट भी लगाए जा सकेंगे। पंप संचालक यतीश बंसल ने बताया कि पहले चार्जिंग पॉइंट के पॉवर कनेक्शन के लिए आवेदन करने वाले पेट्रोल पंप डीलर्स को ट्रांसफार्मर व बिजली लाइन की व्यवस्था खुद करनी पड़ती थी।

एलटी लाइन का कनेक्शन भी केवल 50 केवी तक ही दिया जाता था। 200 केवी के कनेक्शन के लिए 11 हजार वोल्ट लाइन से कनेक्शन लेने की बाध्यता भी थी। पेट्रोल पंप से 200 मीटर दूरी पर ही ट्रांसफार्मर लगाए जाने का प्रावधान था। अपडेटेड गाइडलाइन के तहत पेट्रोल पंप मालिकों को डिमांड राशि जमा करनी होगी। 200 केवी तक बिजली कनेक्शन अब एलटी लाइन से ही मिल सकेगा।

भरतपुर जिले में 3134 ई इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल है रजिस्टर्ड

जिले में 3134 इलेक्ट्रिक व्हीकल रजिस्टर्ड हैं, जिसमें 1530 कामर्शियल वाहन है। यह संख्या तेजी से बढ़ रही है। इसलिए ईवी चार्जिंग पोइंटों की भी डिमांड बढ़ेगी। ई रिक्शा चालक मोहनसिंह एवं स्कूटर मालिक हरिओम मित्तल ने बताया कि अभी तक हम सिटी में ही व्हीकल चला पाते हैं। शहर से बाहर चार्जिंग की दिक्कत आती थी। चार्जिंग पॉइंट बनने से लंबी दूरी का सफर किया जा सकेगा।।

भरतपुर से ब्यूरो चीफ हेमंत दुबे की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!