कस्बे के नगर रोड उपाध्याय पाडा स्थित सोमेश्वर महादेव मंदिर पर महंत देसगिरी महाराज के सानिध्य में 27 फरवरी से संचालित है सप्त दिवसीय नवग्रह हवन पूजा,जिसका 6 मार्च बुधवार को विशाल लंगर के साथ होगा समापन
कार्यक्रम अंतर्गत निकली कलश यात्रा में कस्बे के सैकड़ो भक्तजनों ने लिया था भाग, कलश यात्रा का जगह-जगह कस्बे वासियों द्वारा पुष्प वर्षा कर किया गया था भव्य स्वागत
प्रतिदिन प्रात: 11 से संचालित नवग्रह हवन पूजा में बढ चढ़कर भाग ले रहे हैं कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्र के भक्तजन
रोजाना सुबह महंत देसगिरी महाराज के सानिध्य में संत मंडली कस्बा सहित गांव की गली-गली में राम नाम का गुणगान करते हुए, परिक्रमा लगाकर क्षेत्र की सुख शांति के लिए कर रही है कामना
महंत देसगिरी महाराज ने बताया कि 6 मार्च को प्रात: 9:15 बजे पूर्ण आहुति के साथ ही 11:15 बजे कन्या पूजन के बाद विशाल लंगर का आयोजन किया जाएगा
भरतपुर नदबई से हेमन्त दुबे की रिपोर्ट