भरतपुर में रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव, शिनाख्ती की तलाश में जुटी पुलिस
सिर धड़ से हुआ अलग, शरीर पर चोट के निशान,भरतपुर के नोह बछामदी रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक के समीप की घटना
सूचना पर रेलवे पुलिस पहुंची मौके पर, शव की तलाशी में कासगंज से भरतपुर का टिकट व पासपोर्ट साइज का फोटो मिला जेब से
शव की नहीं हो पाई है शिनाख्त,शव को आरबीएम अस्पताल की मॉर्क्युरी में रखवाया।।
👆भरतपुर से हेमन्त दुबे की रिपोर्ट 👆