मैत्री क्रिकेट मैच में जन जागरुकता अभियान के तहत हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया!

ख़बर धौलपुर से

आपसी भाईचारा की मिशाल धौलपुर-प्रशांत हुंडावाल

मैत्री क्रिकेट मैच में जन जागरुकता अभियान के तहत हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया!

 

धौलपुर हिन्दू-मुस्लिम एकता व आपसी भाईचारे को मज़बूत बनाने के लिए मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन इन्दिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित किया गया
इसके बाद क्लीन धौलपुर ग्रीन धौलपुर,बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ तथा सड़क सुरक्षा अभियान के तहत हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अभिभाषक संघ के पूर्व अध्यक्ष प्रशांत हुण्डावाल (प्रिन्स) ,अल्पसंख्यक विकास समिति के अध्यक्ष शहजाद खांन जलमानी,एडवोकेट गिरीश गुर्जर, शिक्षाविद आविद वेग मिर्जा,बीसीसीआई लेवल 1 क्रिकेट कोच दुष्यंत त्यागी,दुष्यंत शर्मा रहे!

आयोजन कमेटी के द्वारा अतिथियों का माला व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया!
मैत्री क्रिकेट मैच सर्व समाज टीम A व सर्व समाज टीम B के मध्य खेला गया जिसमें सर्व समाज A ने टोस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 94 रन का लक्ष्य दिया! जिसके जबाव मे टीम B 12 ओवर में 81 रन ही बना पाई और टीम A ने 13 रन से जीत दर्ज की!
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मौजूद एडवोकेट प्रशांत हुण्डावाल (प्रिंस) ने पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए अपने आस पास साफ सफाई रखने को कहा!
वही प्रशांत हुंडावाल(प्रिंस) ने कहा कि धौलपुर में सर्व समाज संगठन लगातार सामाजिक कार्यों में अग्रणी रहता है उनके इस संगठन द्वारा समाज में एक सद्भावना फैलाने का कार्य बखूबी संगठन निभाता है आज के इस मैत्री मैच ने भी सद्भावना का संदेश दिया!
यह मैच मैत्रीपूर्ण सद्भावना मैच समाज के हर वर्ग में सद्भावना के उद्देश्य से जनजागरुकता के तौर पर आयोजित किया गया। यह मैच खेल भावना के अनुरुप सद्भावना संदेश देने में सफल रहा!

हरदयांश के लिए की अपील
वहीं इसी के साथ सर्व समाज की टीम के सैकड़ो की संख्या में सदस्यों के द्वारा 22 माह के हरदयांश के लिए सभी ने मिलकर सामूहिक रूप से अपील करते हुए लोगों से कहा की
22 माह का बालक हरदयांश जो की एक दुर्लभ बीमारी से ग्रसित है इसके इलाज के लिए काफी महंगा करीब 17 करोड़ का इंजेक्शन लगेगा
जिससे उसकी जान बच सकेगी 22 माह का हृदयांश मनिया थाने पर थाना प्रभारी नरेश शर्मा का का पुत्र है
जिस क्रम में आज सर्व समाज टीम के सदस्यों के द्वारा खुद के द्वारा सामर्थ अनुसार आर्थिक धनराशि एकत्रित कर अन्य लोगों व युवाओं से भी मार्मिक अपील की आप भी इस मुहीम में आगे आए व 22 माह के हृदयांश के जीवन के लिए कुछ आर्थिक दान देकर उसके जीवन को बचाएं!
इसी बीच समाजसेवी प्रशांत हुंडावाल ने कहा के 22 माह के हृदयांश के लिए पूरा जिला इस वक्त एकजुट है हर धर्म हर जात के लोग इस मुहीम में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं व जिसपर जितना हो रहा है उसके लिए जो संभव हो रहा है उसे कर रहे हैं!

इस दौरान अल्पसंख्यक विकास समिति के अध्यक्ष शहजाद खांन जलमानी ने सड़क सुरक्षा अभियान की जानकारी देते हुए कहा कि हमे वाहन चलाते हुए दिशा-निर्देश की पालना करनी चाहिए एवं कार चलाते हुए शीट बेल्ट व बाइक चलाते हुए हेलमेट का उपयोग करना चाहिए !शिक्षाविद आविद वेग मिर्जा ने बेटी वचाओ – बेटी पढ़ाओ अभियान पर जोर दिया!इस दौरान बीसीसीआई लेवल 1 कोच दुष्यंत त्यागी ने कहा कि हमें शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी रूची रखनी चाहिए क्योंकि खेल हमारे शरीर को स्वस्थ बनाते हैं!

मेन आँफ द मेैच सर्व समाज टीम A के कप्तान संजय बघेल रहे। कार्यक्रम का संचालन जावेद अब्बासी ने किया!
इस दौरान नफीस खान अब्बास,विवेक आरव,शैलेन्द्र बघेल,राजीव कुशवाह,प्रदीप सिंह कंषाना,जावेद अब्बासी,पंकज तिवारी,आकाश बघेला,संजय बघेल,शकील खांन,सचिन शैडवाल, आकाश राना,किशोर कुमार शर्मा,दीपक सक्सैना,योगेश पण्डित,टीपू खांन,राहुल पाल,अमजत अली,रामेंद्र सिंह जाट,संदीप जाट,आशिफ उस्मानी,आजाद मिर्जा,परवेज मिर्जा,संजु अब्बासी,बिष्णु श्रोतीय,अजीत सिंह राजपूत,रजा अब्बासी,अंकित बघेल,प्रशांत बघेला,श्याम शर्मा,आयुष,हफीज अब्बासी,आशु कटारा,रजित शर्मा,रोहित मिश्रा,सौरभ उपाध्याय, हमीर,राजकुमार राना,आकाश पाराशर,शोहिल खांन,अंकित मथुरिया,गौरव,अंकेश मीणा,उमर मिर्जा,नितेश गुप्ता,अली मिर्जा, दानीश खांन,समीर,अवनीत शैडवाल आदि सर्व समाज के लोग मौजूद थे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!