प्रशासन द्वारा चारागाह जमीन से हटवाया आतिक्रमण खड़ी फसल पर चली जेसीबी और ट्रैक्टर ट्रॉली

राजाखेड़ा,, क्षेत्र की लालपुर ग्राम पंचायत के मड़ई ग्राम में चारागाह जमीन पर खड़ी सरसों की फसल पर प्रशासन द्वारा जेसीबी एवं ट्रैक्टर ट्रॉली खेतों में घूमाकर फसल को नष्ट कराया गया क्योंकि वहां सैकड़ो वीघा चारागाह जमीन पर ग्रामीणों ने अतिक्रमण कर फसल वो रखी थी ।जिस चारागाह जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए प्रशासन ने कमरकशी इसी तरह अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन की आगे कार्रवाई जारी रहेगी। अतिक्रमण को एडीएम ब्रह्म लाल जाट, राजाखेड़ा एसडीएम मनीषा मीणा ,धौलपुर सीओ श्री सुरेश सांखला ,मनिया सीओ राजेश शर्मा ,तहसीलदार टीकेंद्र सिंह ,हलका गिरदावर एवं पटवारी SHO दिहौली परमजीत सिंहSHO मनिया देवेश कुमार SI राजाखेड़ा शगुन लाल मीणा में पुलिस फोर्स जप्ता के मौजूद रहे जिनके निर्देशन व अतिक्रमण को हटाया गया ।राजाखेड़ा से संवाददाता मनोज राघव