भरतपुर से बड़ी खबर
एक ही परिवार के पांच लोगों को आजीवन कारावास सहित 10 हजार के जुर्माने की सजा
माता-पिता और चाचा सहित दो भाइयों को आजीवन कारावास, भाइयों में एक नाबालिग को भी उम्रकैद ,घर में घुसकर सोते हुए युवक का किया था मर्डर, फसल कटाई को लेकर हुआ था झगड़ा
2 अप्रैल 2021 को क्षेत्र के गांव सांतरुक की घटना
भरतपुर की जिला न्यायालय कोर्ट ने एक व्यक्ति की हत्या के मामले में एक ही परिवार के पति-पत्नी और बेटे समेत पांच लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई। साथ ही 10-10 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया।
आरोपियों ने सोते समय व्यक्ति की हत्या कर दी थी। जब मृतक की पत्नी सुबह अपने पति को उठाने के लिए गई तो खाट पर उसके पति की खून से सनी लाश पड़ी हुई थी।
घटना उद्योग नगर थाना इलाके में सांतरुक गांव की है। धर्मवीर ने 3 अप्रैल 2021 को मामला दर्ज करवाते हुए बताया था कि 2 अप्रैल की शाम करीब 4 बजे धर्मवीर और उसका छोटा भाई सत्तो अपने खेत में फसल को कटवा रहे थे। इस दौरान पास के खेत के मालिक महेंद्र और सुरेंद्र वहां खड़े हुए थे। इसी बीच फसल कटाई को लेकर महेंद्र और उसके परिजन सुरेंद्र, अंशु, जितेंद्र झगड़ने लगे।
महेंद्र सहित उसके परिजनों ने सत्तो से गाली-गलोच की, तब धर्मवीर ने मामला शांत करवाया। लेकिन महेंद्र और उसके परिजन चेतावनी देते हुए कहकर गए कि तेरा भाई सुबह का सूरज नहीं देखेगा। मामला शांत होने के बाद धर्मवीर और सत्तो घर आ गए। सत्तो रात में जहां पशु बंधे थे, वहां सोने चला गया। सुबह जब सत्तो समय पर नहीं उठा तो उसकी पत्नी सत्तो को उठाने गई। इस दौरान भाई की लाश खून से सनी पड़ी थी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। 3 अप्रैल को धर्मवीर ने उद्योग नगर थाने में मामला दर्ज करवाया।मामले में सुनवाई करने के बाद बुधवार को जिला न्यायालय के न्यायाधीश केशव कौशिक ने आरोपी सुरेंद्र और उसकी पत्नी बबली के साथ ही उसके बेटे अंशु व कपिल और सुरेंद्र के भाई जितेंद्र को उम्र कैद की सजा के साथ 10-10 हजार का जुर्माना लगाया है।।
👆भरतपुर से हेमंत दुबे की रिपोर्ट👆