नदबई में भाजपा का होली मिलन समारोह 16 मार्च शनिवार को होगा आयोजित
भाजपा शहर व ग्रामीण मंडलों ने संयुक्त बैठक कर तैयार की रूपरेखा

नदबई । आगामी 16 मार्च शनिवार को कस्बे के हरियाणा रिसॉर्ट में क्षेत्रीय विधायक कुंवर जगत सिंह के मुख्य आतिथ्य में आयोजित होने वाले होली मिलन समारोह की तैयारियों को लेकर आज कस्बे के कुम्हेर रोड स्थित भाजपा कार्यालय पर शहर मंडल अध्यक्ष विजय शर्मा की अध्यक्षता में भाजपा मंडल की संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में होली मिलन समारोह की तैयारियों को लेकर चर्चा कर अग्रिम रूपरेखा तैयार की गई। जिसमें होली मिलन समारोह को आकर्षक रूप देने के लिए बृज के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति करवाने व अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ता व अन्य लोगों के भाग लेने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर ग्रामीण मंडल अध्यक्ष विश्वेंद्र सिंह, डहरा मंडल अध्यक्ष अनिल कुमार, विधानसभा विस्तारक रामू शर्मा, मीडिया आईटी सेल प्रभारी रोहित उपाध्याय, मुकेश अग्रवाल, चरन सिंह कोली, विष्णु शर्मा, बाबूलाल जिंदल, लक्ष्मीनिवास गोयल, दिलीप सिंह सिनसिनवार, कृष्णवीर सिंह, दिलीप शर्मा, संदीप कुमार, विशंवर दयाल, बलराम आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।।
👆भरतपुर से हेमंत दुबे की रिपोर्ट👆