भरतपुर के 6 जातरूओं से रेवाड़ी जंक्शन पर हुई जहरखुरानी की वारदात

भरतपुर के 6 जातरूओं से रेवाड़ी जंक्शन पर हुई जहरखुरानी की वारदात

कोल्ड ड्रिंक पिलाकर 2 बच्चों समेत 6 लोगों को किया बेहोश, पीड़ितों को आरबीएम हॉस्पिटल भरतपुर में कराया भर्ती

गोगामेड़ी से घर लौटते समय रेवाड़ी जंक्शन पर हुई वारदात, मोबाइलों सहित अन्य सामान को लेकर बदमाश हुआ रफू चक्कर

भरतपुर। गोगामेड़ी से अपने घर भरतपुर लौटते समय रेवाड़ी जंक्शन पर 6 लोगों को जहरखुरानी का शिकार बनाया गया है। बेहोशी की हालत में पीड़ितों को जीआरपी ने भरतपुर जंक्शन पर पैसेंजर ट्रेन से उतार कर आरबीएम हॉस्पिटल के आपातकालीन बार्ड में भर्ती कराया।जहरखुरानी के शिकार इन जातरूओं में से एक जने को होश आने पर पता चला है कि रेवाड़ी से अलवर, भरतपुर होते हुए मथुरा जाने वाली पैसेंजर ट्रेन में बदमाश ने पहले परिवार से नजदीकी बढ़ाई, फिर कोल्ड ड्रिंक पिलाकर 2 बच्चों समेत 6 लोगों को बेहोश कर गया। गुरुवार को पीड़ित जातरू ट्रेन से भरतपुर के लिए निकले तो बदमाश भी राधे के परिवार के साथ रेवाड़ी के लिए निकल आया। रेवाड़ी स्टेशन के पास राधे के साथ मौजूद बच्चे आइसक्रीम मांगने लगे। युवक ने कहा- मेरे पास कोल्ड ड्रिंक है। उसने कोल्ड ड्रिंक की बोतल निकालकर राधे और उसके परिवार को पीला दी। इससे सभी लोग बेहोश हो गए। इसके बाद आरोपी मोबाइल लेकर उतर गया। पीड़ित जातरूओं में राधे के साथ पतन देवी पत्नी मेघ सिंह जोगी, जमुना देवी पत्नी मुरारी और मुरारी लाल पुत्र लोका जोगी शामिल हैं।।

👆भरतपुर से हेमंत दुबे की रिपोर्ट 👆

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


error: Content is protected !!