सी पार्क का शिलान्यास सह जागरूकता कार्यक्रम।
दुमका से कुंवर दुष्यंत कौस्तुभ का खास रिपोर्ट।
दुमका जिला के जरमुण्डी प्रखण्ड अन्तर्गत शंकरपूर पंचायत के बोगली गांव मे 10 करोड़ 29लाख 95 हजार 300 रूपया के लागत यह पार्क बन रहा है। जिसका शिलान्यास आज कृषि एव सहकारिता विभाग के मंत्री श्री बादल पत्रलेख ने किया।इस दौरान राज्य से जिला से प्रखण्ड से एव पंचायत से सभी गण्यमान्य अधिकारी एव जणपत वासी इस कार्यक्रम के साक्षी बने।मंत्री महोदय ने अपने अथक प्रयास से जणपत वासी का दिल जीत लिया। इस पार्क से सुदूर के वासीयो बहुत अधिक फेदा होने वाला है।R9bharat पर सुने मंत्री बादल पत्रलेख की जुबानी।