बिना लाइसेंस के अवैध शराब बेचते दो आरोपी गिरफ्तार
भरतपुर। जिले की थाना नदबई पुलिस, डीएसटी व क्यूआरटी टीम द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुये नदबई क्षेत्र के गांव खांगरी में एक झोपडी में बिना लाईसेन्स के अवैध शराब बेचते हुये पाये जाने पर आरोपी शिवरामसिंह पुत्र हाकिमसिंह उम्र 33 साल जाति जाट निवासी खांगरी थाना नदबई को गिरफ्तार कर मौके से 24 बीयर कैन, 116 पव्वा अंग्रेजी, 1008 पव्वा अवैध देशी शराब व एक मोटरसाईकिल टीसीएस नं० आरजे 05-डब्ल्यूएस-0049 को जब्त किया गया है। इसी प्रकार कस्बा नदबई में बिना लाईसेन्स के परचून की दुकान में अवैध शराब बेचते हुये पाये जाने पर आरोपी मदन पुत्र तोताराम जाट निवासी रौनीजा थाना नदबई हाल किरोदार कस्वा नदबई को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 78 पव्वा अवैध देशी शराब को जब्त किया गया है।।
भरतपुर नदबई से हेमंत दुबे